crime-branch-arrested-two-youths-with-pistol-cartridge
crime-branch-arrested-two-youths-with-pistol-cartridge

क्राईम ब्रांच ने दो युवकों को पिस्टल-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

जबलपुर ,13 जून (हि.स.)। गोरखपुर थानान्तर्गत हाउबाग स्टेशन मैदान तथा एमजीएम स्कूल के पास से क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय पुलिस ने बीती रात 2 युवकों को 3 पिस्टल व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पाण्डेय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाउबाग स्टेशन मैदान में तथा एमजीएम स्कूल के पास 2 युवक पिस्टल खोंसकर खडे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर पुलिस की दो टीमों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, हाउबाग रेलवे स्टेशन मैदान एवं एमजीएम स्कूल के पास मुखबिर के बताये हुलिया के खडे युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, हाउबाग स्टेशन के मैदान मे खडे युवक से पूछताछ पर अपना नाम कपिल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी रानीपुर माली मोहल्ला शुक्ला नगर मदनमहल एवं एमजीएम स्कूल के पास खडे युवक ने अपना नाम अर्जुन तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी नब्बे क्वाटर विजय नगर जबलपुर बताया। तलाशी लेने पर कपिल विश्वकर्मा अपनी पैट की कमर मे दोनों ओर 1-1 पिस्टल तथा अर्जुन तिवारी पैंट की कमर में एक पिस्टल खोंसे हुये मिला। तीनों पिस्टलों की मैग्जीन में 1-1 कारतूस लोड होना पाया गया। दोनों आरोपियोंतोंसे 3 देशी पिस्टल एवं 3 कारतूस जप्त करते हुये थाना गोरखपुर मे दोनों के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा-25, 27 भादवि आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ददन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in