counting-of-vultures-255-vultures-found-in-two-forest-areas-of-anuppur
counting-of-vultures-255-vultures-found-in-two-forest-areas-of-anuppur

गिद्धों की गिनती: अनूपपुर के दो वनपरिक्षेत्र में मिले 255 गिद्ध

अनूपपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। जिले के वनीय क्षेत्रों में रविवार प्रदेश स्तर पर गिद्धों की गिनती का कार्य कराया गया, जिसमें घोंसलों के बाहर, धूप लेते गिद्धों की 255 संख्या सामने आई है। अनूपपुर जिले के दो वनपरिक्षेत्र बड़हर और अहिरगवां बीट से सटे अन्य क्षेत्रों में वन अमले द्वारा सुबह 6 बजे से 9 बजे तक की गई गिनती में आई है। बड़हर बीट में 5 गिद्ध पाए गए हैं। जबकि अहिरगवां बीट क्षेत्र में 250 गिद्धों की संख्या पाई गई है। ये सभी बैठे हुए गिद्ध की संख्या है। एसडीओ ओजी गोस्वामी ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार गिनती में 182 व्यस्क, 73 बच्चे और 83 घोंसले हैं। गिद्ध किसी उंचे पेड़ की डाली या पुराने खड़ी पहाडिय़ों के चट्टानों वाले स्थान में घोंसला बनाते है। पिछले वर्ष की तुलना में 75 की संख्या में वृद्धि हुई है। वनमंडल कार्यालय अनूपपुर की जानकारी के अनुसार गिद्ध वर्तमान में विलुप्त प्रजाति पक्षी की श्रेणी में शामिल हैं। जिसके प्रजनन वृद्धि को बढ़ाने के लिए शासकीय स्तर पर विशेष अभियानों के तहत उसके अंंडों को बचाकर बच्चों को सुरक्षित किया जा रहा है। क्योंकि कौआ सहित अन्य दूसरे पक्षी भी इनके अंडों को नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ अगर इसके अंडे को नुकसान होता है तो ऐसे में भारतीय गिद्ध सालभर अंडे नहीं देती है। यह एक से दो अंडे देती है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in