corporation39s-hammer-on-illegal-encroachment-of-ration-mafia-shyam-dave
corporation39s-hammer-on-illegal-encroachment-of-ration-mafia-shyam-dave

राशन माफिया श्याम दवे के अवैध अतिक्रमण पर चले निगम के हथौड़े

इंदौर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन तथा नगर निगम के संयुक्त दल द्वारा राशन माफिया श्याम दवे के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को भी की गई। इस दौरान तीन मंजिला अबैध मकान को हथौड़ों के माध्यम से जमींदोज किया जा रहा है। नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि राशन माफिया श्याम दवे और उसके सहयोगियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा गत दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध राशन बरामद किया गया था। जांच में पाया गया था कि प्रेमलता दवे एवं श्याम दवे द्वारा मोती तबेला मकान नंबर 13/3 में 216 वर्गमीटर एवं 18/3 में 282 वर्गमीटर एवं 19/3 में 174 वर्गमीटर एवं 20/3 मे 273 वर्गमीटर का अवैध निर्माण किया गया है, जिसे विगत दिवस निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, जो गुरुवार भी निरंतर जारी रही। उक्त मकान अंदर गलियों व घनी बसावट में होने से इनका अवैध निर्माण मशीनो द्वारा तोड़ा जाना संभव नहीं होने से निगम द्वारा मैन्यूअल व घन हथौड़े से तोडक़र रिमूव्हल कार्यवाही की जा रही है। निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में रिमूवल की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in