corona-to-jung-door-to-door-survey-medical-kit-distribution-sanitization-continues-on-a-war-footing-in-the-district
corona-to-jung-door-to-door-survey-medical-kit-distribution-sanitization-continues-on-a-war-footing-in-the-district

कोरोना से जंग : जिले में डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, सेनिटाइजेशन युद्ध स्तर पर जारी

होशंगाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मिशन मोड में काम किया जा रहा है । डो-टू-डोर सर्वे के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, वहीं संक्रमित को होम क्वारंटाइन करना और मेडिकल किट (दवाइयां एवं काढ़ा) उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले के आदिवासी विकासखंड केसला में डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, सेनिटाइजेशन युद्ध स्तर पर जारी है। 49 ग्राम पंचायत एवं 110 गांव वाले जनपद पंचायत केसला क्षेत्र में वर्तमान में कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सकीय एवं अन्य विभागों की टीम मैदानी स्तर पर काम कर रही है। प्रत्येक ग्राम में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है, ताकि सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों को इलाज मुहैया कराया जा सके। साथ ही कोरोना के संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हांकित किया जा सके। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट, दवाइयों के उपयोग हेतु मार्गदर्शन पंपलेट तथा घर में रखी जाने वाली सावधानियां संबंधी समझाइश दी जा रही है। गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है और मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यही नहीं मैदानी टीम के अलावा अन्य वरिष्ठ कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा गांवों का भ्रमण कर क्वारंटाइन सेंटर एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। टीमें ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार पर नजर रखे हुए है, ताकि किसी भी तरह कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत करीब प्रत्येक ग्राम में संक्रमित एवं चिन्हांकित संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है तथा शासन द्वारा प्रदत्त मेडिकल किट उपलब्ध करायी जा रही है। संदिग्धों की जांच भी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्यक्ति सिर्फ सर्दी-खांसी से पीड़ित है अथवा कोरोना से। जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम यह इंतजार नहीं कर सकते कि व्यक्ति खुद जाकर टेस्ट करवाए और पॉजिटिव होने पर हम और हमारी टीम सक्रिय हो। इसलिए हमारी टीम खुद लोगों तक पहुंच रही है। इससे समय रहते संदिग्ध व्यक्तियों का पता चल रहा है और समय पर लोगों को मदद मिल रही है। यही वजह है कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। हिन्दुस्थान समाचार/ आत्माराम यादव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in