corona-tackled-on-war-footing---purushottam
corona-tackled-on-war-footing---purushottam

कोरोना से युद्ध स्तर पर निबटे- पुरुषोत्तम

गुना, 12 अप्रैल (हि.स.) । कलेक्टर कुमार पुरूषोत्त्म द्वारा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरोना टीकाकरण तथा लॉकडाउन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिपं सीईओ निलेश परीख, संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पाण्डे, एसडीएम सुश्री अंकिता जैन आदि मौजूद रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता से लें। जिले के सभी शहरी क्षेत्र में टीका उत्सव के दौरान 45 वर्ष के ऊपर के शेष रह गये व्यक्तियों को टीके लगवाएं। उन्होंने कहा कि गुना शहर में 15 सेंटर बनाकर दो-दो वार्डो के लिए एक सेंटर निर्धारित करें और नगरपालिका की टीमें लगाकर 45 वर्ष के ऊपर के छूटे हुए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाकर टीका लगवाएं। उन्होंने राघौगढ, चांचौडा, आरोन, कुंभराज, मक्सूदनगढ़ के प्रभारी अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी प्राइवेट नर्सिंग होम में जाकर देखें कि आईसोलेशन वार्ड बना हो, रेट लिस्ट लगी हो, मरीजों के परिजनों से बात करें, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सूचित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों की छु्ट्टी रद्द कर कोरोना से निबटने में युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि बडे-बडे कंटेनमेंट जोन बनाएं। जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in