corona-patients-will-get-relief-in-morena-second-oxygen-plant-will-start
corona-patients-will-get-relief-in-morena-second-oxygen-plant-will-start

मुरैैना में कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत, ऑक्सीजन का दूसरा प्लांट होगा शुरू

मुरैना, 29 अप्रैल(हि.स.) । मुरैना जिला अस्पताल के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये बड़ी राहत की खबर है। आगामी कुछ दिनों में एक और ऑक्सीजन का प्लांट स्थापित किया जायेगा। इससे 100 मरीजों को ऑक्सीजन प्रदाय हो सकेगी। इसकी घोषणा गुरुवार मुरैना में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुरैना सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। वर्चुअल रूप से बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री तोमर ने सभी सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के सुझाव सुनने के बाद ऑक्सीजन प्लांट के विषय में अवगत कराया। मुरैना जिला चिकित्सालय में दाखिल कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसलिये यह दूसरा प्लांट पीएम केयर फंड्स से लगाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मुरैना जिला चिकित्सालय में अब दो ऑक्सीजन प्लांट कार्य करेंगे। एक प्लांट आज से आरंभ हो रहा है। जिसकी क्षमता 60 मरीजों को ऑक्सीजन प्रदाय करने की है। दोनों प्लांट आरंभ होने से मुरैना जिला चिकित्सालय के 250 से अधिक मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। श्री तोमर ने वर्चुअल बैठक में स्पष्ट किया कि अब मुरैना का जिला चिकित्सालय 600 बिस्तर का जिला चिकित्सालय है। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in