corona-graph-starts-to-grow-18-new-corona-cases-found-in-dewas
corona-graph-starts-to-grow-18-new-corona-cases-found-in-dewas

बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, देवास में मिले कोरोना के 18 नये मामले

देवास, 20 मार्च (हि.स.)। मप्र के देवास जिले में कोरोना के मामले फिर बढऩे लगे हैं। इसी क्रम में अब जिले में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीज बढक़र 64 हो गए हैं। देवास के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले के 1906 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 1888 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक कुल 3063 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 2932 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 64 है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 97.03 प्रतिशत तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.88 प्रतिशत है। जिले में अब तक 39 हजार 230 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्था सुविधाजनक और सुचारू बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर पर टेन्ट और पानी की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के लिए आये व्यक्तियों के पास मास्क नहीं है तो उन्हें मास्क प्रदान किये जाये। वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए लगाई गई टेबल की संख्या कम होने पर अतिरिक्त टेबल लगाने के निर्देश दिये। वैक्सीनेशन केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन के लिए अलग टेबल और वैक्सीन लगाने के लिए अलग टेबल और इसके अलावा अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in