corona-curfew-constant-monitoring-of-outsiders-under-blockade
corona-curfew-constant-monitoring-of-outsiders-under-blockade

कोरोना कर्फ्यू : नाकाबंदी कर बाहरी लोगों की कर रहे सतत निगरानी

सिवनी, 22 अप्रैल(हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी प्रदेश व अन्य जिलों से आने वाले लोगों की निगरानी सतत रूप से की जा रही हैै। वहीं ग्राम वासियों द्वारा ग्राम के अंदर प्रवेश करने वाले मार्गो पर जनता कोरोना कर्फ्यू के पोस्टर व लकडी से नाकाबंदी कर बाहरी लोगों की निगरानी की जा रही है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेहरा पिपरिया , ग्राम पंचायत खखरिया, ग्राम पंचायत औरापानी, ग्राम पंचायत ताखला खुर्द , ग्राम पंचायत मढी , के ग्रामवासियों द्वारा बाहर से आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है । जिसके लिए उन्होनें ग्रामों नाकाबंदी की है। और बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्यतः होम आइसोलेशन, होम कोरनटाइन कराया जा रहा है। ग्रामवासियों ने नागरिकों से अनुरोध है कि मास्क अवश्य पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । बार बार साबुन से हाथ धोएं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in