कोरोना और भीम आर्मी के प्रमुख के आने को लेकर हुई बैठक
कोरोना और भीम आर्मी के प्रमुख के आने को लेकर हुई बैठक

कोरोना और भीम आर्मी के प्रमुख के आने को लेकर हुई बैठक

गुना, 23 जुलाई (हि.स.)। जगनपुर चक पर हुई बर्बरता के शिकार दलित परिवार से मिलने भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर उर्फ रावण के 25 जुलाई को गुना आगमन को देखते हुए सुरक्षा बतौर एक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इस बैठक में ग्वालियर से शामिल होने आए ग्वालियर रेंज के आईजी अविनाश शर्मा और संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा ने सुरक्षा के संबंध में कई दिशा-निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी राजेश कुमार सिंह को दिए। इस बैठक में शामिल होने अशोकनगर और शिवपुरी के भी पुलिस अधीक्षक यहां आए थे। इस बैठक के बाद आईजी अविनाश शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि चन्द्रशेखर को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर गुना जिले के लिए गाइड लाइंस जारी की गई है। शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा। ऐसे में 25 जुलाई को भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर उर्फ रावण आते हैं तो उसे रोका जाएगा। अस्पताल मामले में जांच के दिए हैं आदेश:ओझा संभागीय कमिश्नर एमबी ओझा से संवाददाताओं ने जगनपुर दलित परिवार पर हुए बर्बरता और अस्पताल में पैसे के अभाव में मरीज की जान चले जाने के सवाल पर उनका कहना था कि गुरुवार को जिला अस्पताल में जो घटना हुई है उसकी हम जांच करा रहे हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.