कोरोना से शिक्षक की मौत, आठ दिन से भोपाल में चल रहा था इलाज
कोरोना से शिक्षक की मौत, आठ दिन से भोपाल में चल रहा था इलाज अशोकनगर,26 जुलाई (हि.स.)। शहर के दुर्गा कालोनी निवासी संजीव रघुवंशी शिक्षक का रविवार को भोपाल एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताया गया है कि उक्त शिक्षक की बेटी जिला चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपचार रत है। सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षक कुछ दिन पहले भोपाल गए थे, जहां से लौटने के बाद जब उन्हे कोरोना के लक्षण स्वास्थ्य में दिखाई दिए तो उन्होंने सैम्पल दिया था। करीब आठ दिन पहले उन्हे सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई तो उच्च उपचार के लिए भोपाल रिफर किया गया था। भोपाल में उपचार के दौरान उनकी रविवार को मौत हो गई। मृतक शिक्षक के साथ उनकी पत्नी भी भोपाल में थीं हालांकि उनकी टेस्ट रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हो पाई हैै। उधर करीब पंद्रह दिन पहले बहादुरपुर कस्बे के एक व्यापारी का भोपाल में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, उक्त व्यापारी की अब तक की सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के ठीक होने की दर घट गई है। इससे पहले चंदेरी निवासी एक व्यक्ति की भी कुछ दिन पहले भोपाल में मौत हो चुकी है। जबकि जिले में मिले सबसे पहले कोरोना मरीज के तौर पर ईसागढ़ निवासी महिला की मौत भी दो महीने पहले हो चुकी है। इस तरह कोरोना के चलते जान गंवाने वाले जिले के तीन नागरिक हो गए हैं। प्रभावी रहा लॉकडाउन: रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जिले भर में तालाबंदी रही। लगातार दो दिन से जारी तालाबंदी के बाद एकबारगी तो सडक़ों पर निकलकर ऐसा अहसास हुआ कि तालाबंदी का दौर लौट आया है। हालांकि इस दौरान सड़कों पर बेहद कम आवाजाही रही। पुलिस ने सख्ती का रवैया छोड़ नर्म लहजे में लोगों को घर में ही बने रहने के लिए प्रेरित किया। संपूर्ण लॉकडाउन के चलते सीमा पर कड़ी सख्ती रही। वाहनों की चेकिंग चैकपोस्ट पर सघनता से की गई। कोरोना हेल्थ बुलेटिन: जिले में अब तक कोविड 19 के 80 प्रकरण और 10 एक्टिव केस हैं। जिसमें 3 मरीज अशोकनगर तथा 7 मरीज भोपाल में भर्ती हैं। बताया गया है कि संक्रमण से संबंधित 3021 सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। जिनमें से 2852 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। शेष 169 सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है। रविवार को 32 सेम्पल जांच हेतु लिये गए जिनकी रिपोर्ट देर शाम तक नहीं आई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/केशव-hindusthansamachar.in