congress-seeks-chaos-in-disaster-social-media-workers-give-a-befitting-reply-to-it-rao
congress-seeks-chaos-in-disaster-social-media-workers-give-a-befitting-reply-to-it-rao

आपदा में अराजकता तलाशती है कांग्रेस, उसे मुंहतोड़ जवाब दें सोशल मीडिया कार्यकर्ता : राव

भोपाल, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने बुधवार को पार्टी के सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं से कहा कि वे देश की प्रतिष्ठा के विरोध में काम करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी तत्परता और सक्रियता बढ़ाएं। एक ओर हमारा संगठन और सरकार भारत की प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर जन-जन के कल्याण में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दल सोशल मीडिया पर झूठ, छल और प्रपंच परोसने में लगे हुए हैं। कोरोना काल में कांग्रेस के व्यवहार को देखकर अब यह पक्का हो गया है कि उसे आपदा में अराजकता तलाशने की लत पड़ती जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सोशल मीडिया पर काम करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें सत्य परोसने के लिए और अधिक सक्रिय होना पड़ेगा। चूंकि हम उस दल के कार्यकर्ता हैं, जो सदैव अपने देश और उसके कल्याण की दिशा में कार्य करता है। मोदी जी की सरकार बनने के बाद से देश के स्वाभिमान सम्मान और सुरक्षा की दिशा में जिस तेजी से काम हो रहा है, वह काम तमाम लोगों को पच नहीं रहा। दुर्भाग्य से कोरोना के मानवीय संकट के दौरान भी कांग्रेस जैसे विपक्षी दल का जो रवैया सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है वह दुर्भाग्यजनक और अमानवीय है। कांग्रेस ने पूरे कोरोना काल में समाज को भयभीत करने और देश को बदनाम करने का काम किया है। हमें ऐसी ताकतों से लड़ना पड़ेगा। चूंकि हमारी सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतर काम किया है इसलिए सत्य हमारे साथ है। हम सत्य को सक्रियता के साथ सोशल मीडिया पर डालकर उन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं जो आपदा में भी अराजकता तलाशती रहती हैं। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया कितना सशक्त माध्यम है, इसका अंदाजा हम वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता से लगा सकते हैं। वैक्सीनेशन की अपील करते हुए हमने सभी वर्गों के वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए तो हमारा प्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान में पहले पायदान पर पहुंचा। इसलिए टेक्नोलॉजी आज समय की आवश्यकता है, जिसके जरिए हम बेहतर नवाचार कर सकते हैं। बैठक का संचालन सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के संयोजक शिवराज डाबी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in