congress-protests-when-a-press-photographer-is-booked
congress-protests-when-a-press-photographer-is-booked

प्रेस फोटोग्राफर पर मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेस ने किया विरोध

18/04/2021 मंदसौर 18 अप्रैल (हिस) । करीब 2 साल पहले समीपस्थ ग्राम फतेहपुर मे घुसे तेंदुए की मौत को लेकर वन विभाग द्वारा 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें गांव के तीन ग्रामीणों के अलावा नारायणगढ़ के एक प्रेस फोटोग्राफर को भी अपराधी बता दिया गया है। प्रेस फोटोग्राफर पर मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलते ही कांग्रेस के लोगों ने थाने पर जाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। वर्ष 2019 में समीपस्थ गांव फतेहपुर में तेंदुए के घुसने तथा उसके द्वारा ग्रामीणों को हमला कर घायल करने की खबर मिलने के बाद प्रेस फोटोग्राफर के कार्य से जुड़े रमेश पेंटर अपना कैमरा लेकर कवरेज करने वहां पहुंचे।कवरेज के दौरान पेंटर तेंदुए के फोटो ले रहे थे तब एक मौका ऐसा भी आया कि तेंदुए ने उन पर भी प्राणघातक हमला बोल दिया। फोटग्राफर पेंटर ने जैसे तैसे अपने आप को उस खूंखार जानवर से बचाया किंतु इस बीच उनके शरीर पर तेंदुए के नाखून से कई जगह गहरे जख्म हो गए थे तथा वे खुद कई जगह से लहूलुहान हो गए थे। उस समय घायलों को ग्रामवासी नारायणगढ़ चिकित्सालय लेकर गए थे।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में रमेश पेंटर का करीब चार पांच दिन तक उपचार करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को तेंदुआ देखने के तत्काल बाद सूचना दे दी गई थी किंतु वे काफी विलंब से मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों को गांव में तेंदुए के मारे जाने की खबर के बाद अधिकारियों द्वारा प्रेस फोटोग्राफर रमेश पेंटर तथा उनके साथ घायल गांव के तीन अन्य उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार हुआ था।वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल के निर्दोष लोगों को अपराधी बताए जाने की बात मालूम पड़ते ही कांग्रेस के लोग आक्रोशित हो गए तथा बेकसूर लोगों के नाम रिपोर्ट से वापस लेने की मांग करने लगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अजीत कुमार कुमठ,सुनील कुमार दिवाणीया नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबू खां मेवाती,सुंदरलाल परिहार,विक्रम परिहार,बाबूलाल बड़ौदिया सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने गए तथा वहां थाने के उपनिरीक्षक मनोज महाजन,दशरथसिंह चौहान व अंतरसिंह जादौन से इस मुकदमे को लेकर बातचीत की एवं ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा गया तथा वन विभाग द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण को खत्म करने की मांग की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in