congress-committed-the-sin-of-snatching-the-mouth-of-the-poor-by-imposing-emergency-shivraj
congress-committed-the-sin-of-snatching-the-mouth-of-the-poor-by-imposing-emergency-shivraj

आपातकाल लागू कर कांग्रेस ने किया गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का पापः शिवराज

मुख्यमंत्री बोले-जनता की शक्ति छीनने वाले स्वयं अब शक्तिहीन होकर कहीं के न रहे भोपाल, 25 जून (हि.स.)। देश में साल 1975 में आज के ही दिन लागू हुए आपातकाल को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आपातकाल लागू कर कांग्रेस ने गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का पाप किया है, लेकिन समय बड़ा बलवान होता है। जनता की शक्ति छीनने वाले स्वयं अब शक्तिहीन होकर कहीं के न रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा है कि -"1975 में आज के ही दिन भारतीय लोकतंत्र का गला घोंटकर #आपातकाल लागू हुआ था। आम नागरिकों के अधिकार छीन लिये गये। प्रेस के मुंह पर ताला जड़ दिया गया। विरोध में मुखर होने वाली आवाजों को काल कोठरी के अंधेरों में ठूंसकर चुप कराने का हरसंभव और क्रूरतम प्रयास किया गया।" उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि -"गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लागू कर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का घनघोर पाप किया। सच्चाई के लिए उठने वाली हर आवाज पर जुल्म ढाये गये। 'समय होत बलवान'। समय ने करवट बदली और आपातकाल लगाकर जनता की शक्ति छीनने वाले स्वयं शक्तिहीन होकर कहीं के न रहे।" मुख्यमंत्री चौहान ने अगले ट्वीट में कहा है कि -"भारत के लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व झोंकने तथा आपातकाल की क्रूर यातनाओं को सहते हुए अपने प्राणों को उत्सर्ग कर देने वाले महान आत्माओं के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि! साथ ही संकल्प कि आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सब प्राण प्रण से प्रयास करेंगे।" हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in