congress-called-for-a-shutdown-in-protest-against-inflation-on-saturday
congress-called-for-a-shutdown-in-protest-against-inflation-on-saturday

कांग्रेस ने किया महंगाई के विरोध में शनिवार को बंद का आव्हान

गुना, 19 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी आदि को लेकर कांग्रेस द्वारा शनिवार, 20 फरवरी को आधे दिन के प्रदेश व्यापी बंद के आव्हान को लेकर गुना भी बंद कराया जाएगा। इसको देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गुना के मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी लगाया जाएगा। उधर गुना के व्यापार एवं उद्योग महासंघ ने इस बंद का विरोध करते हुए बंद का आव्हान करने वाले राजनैतिक दलों को सलाह दी है कि वे जबरिया कोई भी प्रतिष्ठान बंद न करें। बंद के दौरान गुना जिले का कोई भी प्रतिष्ठान बंद नहीं होगा। इस आशय का निर्णय महासंघ की एक बैठक में लिया गया। महासंघ के किराना व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि बीस फरवरी को महंगाई के विरोध में बंद करने का जिन राजनीतिक दलों ने आव्हान किया है, वह जनता और व्यापारी के हित में नहीं हैँ। बीस फरवरी को गुना का कोई भी प्रतिष्ठान बंद नहीं होगा और न ही कोई जबरिया बंद कराने का प्रयास करे। पूर्व में बंद के दौरान एक व्यापारी के साथ जो घटना हुई थी, वह गलत थी। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अग्रवाल समेत कई व्यापारियों ने प्रशासन से कहा है कि बंद के दौरान शनिवार को उपद्रव करने वालों पर रखें रहें, जिससे गुना में अप्रिय स्थिति न बन सके। स्मरण रहे कि पूर्व में गुना बंद के दौरान हाट रोड पर भाजपा के एक नेता की दुकान पर जमकर विवाद भी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली पुलिस में भाजपा नेता अनिल रुपश्री ने दज कराई थी, उसमें आरोपित कांग्रेस नेताओं को बनाया था, जिसको लेकर कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली भी घेरी थी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in