concealing-information-of-positive-arrival-became-a-matter-of-discussion
concealing-information-of-positive-arrival-became-a-matter-of-discussion

पॉजिटिव आने की सूचना छिपाना बना चर्चा का विषय

हरदा, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में कोरोना को मजाक बना रखा है। कोरोना पॉजिटिव केश मिलने पर सावधानी नहीं बरती जा रही है और इस मामले को छिपाया भी जाता है। कार्यालय को सेनीटाइज करने की बजाय साफ-सफाई की तरफ भी ध्यान नहीं दिया जाता है, जबकि नियमानुसार कोरोना पॉजिटिव केश मिलने पर विशेष सावधानी बरतने का प्रावधान है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ कार्यालय को सेनीटाइज करना चाहिए और सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखते हुए संक्रमण रोकने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाया जाना चाहिए, किंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि विभाग प्रमुख अफसरों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण संक्रमण फैलने का अंदेशा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जो गाइडलाइन और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उसका पालन करने में कोताही बरती जा रही है । जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद कलॉ एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 6 पॉजिटिव केश मिलने के बाद भी ना तो कॉलेज को सैनिटाइज किया गया और ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करके कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में कोई ठोस उपाय किया गया। कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है इसके बाद भी जिस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए उस तरह से सावधानी नहीं बरती जा रही है। शासनादेशों का उल्लंघन कोरोना संक्रमण को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है, फिर भी उसे कोई देखने व सुनने वाला नहीं है। बता दें, कि जिला कलेक्टर के नाम के नीचे उद्योग विभाग का कार्यालय कलेक्ट्रेट में है । सहायक प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव निकले, कर्मचारी के साथ-साथ आवेदक भी संपर्क में रहे इतने पर भी इस मामले को छुपा कर कार्यालय को सेनीटाइज नहीं करवाया गया, जबकि गाइडलाइन के अनुसार सेनीटाइज करवाना अत्यंत आवश्यक है, कोरोना पॉजिटिव केश मिलने के बाद भी कार्यालय में विदाई समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए । संक्रमण फैलने के अंदेशे से आवेदक कार्यालय में जाने से परहेज कर रहे हैं, फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संक्रमण ना फैले इस दिशा में कार्यालय में कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है । लापरवाही बढ़ने से संक्रमण बढ़ रहा है यही हाल रहा तो निश्चित रूप से निकट भविष्य में संक्रमण की स्थिति गंभीर हो जाएगी जिला प्रशासन के जवाबदेह जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करा कर कार्यवाही नहीं करेंगे तो ऐसे मामले और बढ़ेंगे। इससे संक्रमण बढ़ने की संभावना को कतई इंकार नहीं किया जा सकता है, अब देखना यह है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद सोमानी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in