सिंधिया द्वारा सभी तीन सौ कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने वालों को मिले मुआवजा: दिग्विजय सिंह

compensation-given-by-scindia-to-all-three-hundred-corona-deceased-digvijay-singh
compensation-given-by-scindia-to-all-three-hundred-corona-deceased-digvijay-singh

-दिग्विजय सिंह कहा कि अगर सिंधिया को समाज सेवा करना है तो न लें मंत्री पद अशोकनगर,26 जून(हि.स.)। कोरोना संक्रमण थमने के बाद यहां अब दिग्गज नेताओं के आगमन के साथ उनके द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए परिवारों के प्रति शोक संवेदनाओं का सिलसिला चल रहा है। इसी श्रंखला में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का यहां आगमन हुआ। इससे पूर्व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दो दिन पूर्व शोक संवेदनायें प्रगट करने यहां आए हुए थे, और वहीं क्षेत्रिय सांसद डॉ.केपी यादव भी संसदीय क्षेत्र में लोगों के घर शोक संवेदनाएं प्रगट करने पहुंच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के सामूहिक चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी प्रति शोक संवेदनाएं प्रगट कीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां जिले में स्वास्थ्य महकमे द्वारा मात्र 39 लोगों की मृत्यु कोरोना से होना बताई जा रही है, जबकि स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां कोरोना से दिवंगत हुए ढाई-तीन सौ लोगों के चित्रों के समक्ष श्रद्धांजलि देकर गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार से कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के आंकड़ों में हेराफेरी नहीं करना चाहिए बल्कि सभी के परिजनों को मुआवजा राशि वितरित करना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आह्वान कर कहा कि वे अस्पताल से डॉक्टरों से सम्पर्क कर कोरोना से उपचार हुए लोगों की तस्दीक करें। अशोकनगर,गुना,शिवपुरी में जिंदल ने भेजी ऑक्सीजन: दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे धन्यवाद देते हैं भूपेश बघेल एवं नवीन जिंदल को जिनके द्वारा अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले में उनके द्वारा टेंकरों से यहां ऑक्सीजन भेजी गई। वहीं दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधनी तहसील में ऑक्सीजन प्लांट के लिए अक्टूबर 2020 में शिलान्यास किया गया था पर प्लांट का अभी तक निर्माण नहीं हो सका है। कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में जहां ऑक्सीजन के लिए लोग परेशान रहे वहीं दवाईयों और इंजेक्शनों की कालाबाजारी होती रही। उन्होंने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना चाहिए और वैक्सीन के दुष्प्रचार से लोगों को बचाना चाहिए। सिंधिया को मंत्री पद ठुकरा देना चाहिए: दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह कहे जाने पर कि उनके डीएनए में समाज सेवा है, को लेकर कहना था अगर सिंधिया को समाज सेवा करना है तो उन्हें मंत्री पद की दौड़ से दूर रहते हुए मंत्री पद ठुकरा देना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in