collector-ordered-ban-on-exit-of-people-in-red-zone
collector-ordered-ban-on-exit-of-people-in-red-zone

कलेक्टर ने दिया आदेश रेड जोन में लोगों के बाहर निकलने पर रहेगा प्रतिबंध

दतिया, 27 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर संजय कुमार में जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि रेड जोन में लोग बाहर न निकलें, उनका कहीं भी आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र को तीन जोनों में विभक्त करें। ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमण के प्रकरण अधिक सामने आ रहे उसे रेड जोन बनाएं। जिस क्षेत्र में एक दो प्रकरण मिले हैं उस क्षेत्र को ब्राउन और जहां एक भी संक्रमण का प्रकरण सामने नहीं आया है उसे ग्रीन जोन बनाएं। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रेड जोन में लोगों के आने-जाने बाहर निकलने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। ब्राउन जोन के तहत संक्रमित परिवार को किसी भी स्थिति में बाहर नहीं जाने दिया जाये और संक्रमित मरीज के आवास की बैरिकेडिंग भी कराई जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चल रहे सर्वे कार्य के दौरान ऐसे लोग जिनमें सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण पाए गए हैं, उन्हें एक सप्ताह की दवाईयों की किट प्रदाय कर उन्हें होम आईसालेशन में रहने की समझाईश दें। उन्हें निर्देश दिए जाए कि वह 7 दिन तक घर से न निकलें और शादी ब्याह में भी न जाएं। निगरानी दल द्वारा इन पर सतत् निगरानी रखी जाए। कलेक्टर कुमार ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज होने पर होम आईसोलेशन की पृथक से व्यवस्था न होने पर ऐसे मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भेजने की व्यवस्था करें। इसके लिए मरीज एवं परिजनों को भी समझाईश देते हुए गांव के प्रतिष्ठित एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। उन्होंने सभी तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि वह ग्रामीण क्षेत्रों का संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सतत् भ्रमण कर कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु जागरूक करें इसके लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशनल डिस्टेसिंग रखनें, हाथो को सेनेटाईज करने और सर्दी, जुकाम के लक्षण होने पर आईसोलेशन की सलाह दें। पाॅजीटिव पाए जाने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in