collector-instructed-secl-officials-to-take-measures-to-prevent-infection-in-the-area
collector-instructed-secl-officials-to-take-measures-to-prevent-infection-in-the-area

एसईसीएल अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये क्षेत्र में संक्रमण रोकने के उपाय करने के निर्देश

अनूपपुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के जमुना कालरी एवं हसदेव क्षेत्र के कोलमाइंस एरिया में कार्यरत कर्मियों एवं वहां रहने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने के निर्देश रविवार को एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बैंठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत सीईओ मिलिंद नागदेवे, एसईसीएल जीएम हसदेव करंजकर, जमुना जीएम नवनीत श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर हसदेव बीपी सिन्हा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ऋषि सिंघई एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केएल दीवान उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जमुना कालरी एवं हसदेव अंचल में कोल माइंस एरिया होने की वजह से वहां संक्रमित मरीजों की संख्या सामान्य से ज्यादा दर्ज की जा रही है। इसकी वजह छत्तीसगढ़ से आने वाले लोग, ट्रकों से आने वाले लोगों का ढाबों में खाना खाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को माना जा रहा है। इस क्षेत्र में होने वाली शादियों से भी प्रकरण बढ़ाने की वजह बन रही है। इस पर छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है। कालरी कालोनी के लोगों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए छग से आने वाले लोगों को रोकने के लिए क्या किया। एसईसीएल प्रबंधन से कहा कि कॉलोनी के लोगों की बैठक लेकर उन्हें बताएं कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति पंचायत में ना जाए और ना हीं क्षेत्र में घूमें। कालरी क्षेत्र में एसईसीएल के अस्पताल कौन-कौन सी स्वास्थ्य सुविधाओं हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट है अथवा नहीं। डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति की जानकारी ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे अपने हेड ऑफिस से आने वाले दिशा निर्देशों का लोगों से पालन कराना सुनिश्चित करें। एसईसीएल प्रबंधन ने उनके यहां की अस्पतालों में दी जा रहीं स्वास्थ सुविधाओं तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति से कलेक्टर को अवगत कराया। एसईसीएल प्रबंधन ने बताया कि आम लोगों एवं कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कोविड सेंटर हैं। कर्मचारियों एवं आम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in