collector-gave-orders-to-keep-unnecessary-visitors-on-the-roads-in-jail
collector-gave-orders-to-keep-unnecessary-visitors-on-the-roads-in-jail

कलेक्टर ने दिये सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों को जेल में रखने के आदेश

दतिया, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमण के अधिक प्रकरण आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को रेड़ जोन के रूप में हाॅट स्पाॅट बनाकर बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करें। जिससे संक्रमित व्यक्ति या उसके परिवार का कोई भी सदस्य बाहर ना जा सके और न ही बाहर का कोई व्यक्ति अंदर प्रवेश कर सकें। उक्त बात कलेक्टर संजय कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों की रोकथाम की समीक्षा करते कही। कलेक्टर ने शुक्रवार को निर्देश देते हुए कहा कि रेड़ जोन क्षेत्र में नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आऊटसोर्स से 10 दिनों तक बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें। रेड़ जोन क्षेत्र में 24 घंटे कर्मचारी को तैनात किया जावे। इनसीडेंट कमाण्ड़र पुलिस के सहयोग से संक्रमित परिवारों को नोटिस भी जारी कर घर से बाहर न निकलने की हिदायत दें और बाहर निकलने पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना कफ्र्यू के नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराकर प्रतिदिन जानकारी भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि अंतर्राज्जयीय बसों का आवागमन भी शासन ने बंद कर दिया गया है। ऐसे स्थिति में जिले की सीमा पर नाकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बसों से बाहर से आने वाले यात्रियों को थाना कैम्पस में उतारें जहां थर्मल स्क्रीनिंग एवं जांच कर होम आईसोलेशन के निर्देश दें। इस संबंध में बस एसोसिएशन से भी चर्चा करें। उन्होंने सभी अनुविभगाीय दण्ड़ाधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों को मोबाईल जेल में रखें। इसके लिए स्कूल एवं काॅलेज की बसों का अधिग्रहण कर बसों को मोबाईल जेल के रूप में उपयोग करें। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी

Related Stories

No stories found.