collectively-scindia-paid-tribute-to-hundreds-of-corona-deceased-the-government-accepted-only-38-dead
collectively-scindia-paid-tribute-to-hundreds-of-corona-deceased-the-government-accepted-only-38-dead

सामूहिक रूप से सेकड़ों कोरोना दिवंगतों को सिंधिया ने दी श्रद्धांजलि, शासन ने माने मात्र 38 दिवंगत

सिंधिया ने भीड़ में खड़े होकर भीड़ को दो गज दूर रहने का दिया संदेश अशोकनगर, 23 जून (हि.स.)। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करने दो दिवसीय दौरे पर यहां आए। यहां सिंधिया द्वारा दी जाने वाली श्रद्धांजलि आयोजन में हैरत भरे नजारे देखने में आए कि सिंधिया यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कोराना से बचाव को लेकर ढाल-तलबार के रूप में मास्क और दो गज दूरी बनाने का संदेश मंच से देते रहे और स्वयं भीड़ से घिरे रहते हुए सामने भीड़ को ही संबोधित करते रहे। यहां कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दूसरी विशेष बात यह देखने में आई कि यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंच तैयार कर मंच पर लगे होर्डिंग पर करीब चार-पांच सौ दिवंगतों के फोटो उन्हें श्रद्धांजलि देने लगाए गए थे, जबकि यहां स्वास्थ्य महकमा वर्तमान स्थिति तक कोरोना से मरने वालों की संख्या मात्र 38 ही बता रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार अपने पराजित लोकसभा क्षेत्र में कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजली देने मंगलवार की रात्रि के 10 बजे के दरम्यान यहां आए और जहां विश्राम गृह में एक भीड़ भरे सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां श्रद्धांजलि आयोजन में विश्राम गृह में एक मंच तैयार कर कोरोना दिवंगतों के चित्र लगाकर एक होर्डिंग लगाया गया था। इन चित्रों में करीब चार-पांच सौ कोरोना दिवंगतों के चित्र लगाए गए थे। जिनके समक्ष राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा उन्हें याद करते हुए उनके चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं इस अवसर पर सिंधिया द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर ढाल-तलबार के रूप में वैक्सीन लगवाने एवं मास्क पहनने और दो गज की दूरी पर रहने का संदेश दिया गया। यहां हैरत पूर्ण बात देखने में आई कि जब सिंधिया यह संदेश दे रहे थे, वे स्वयं मंच पर अपने समर्थकों से भीड़ के रूप में घिरे हुए थे और सामने खड़ी सामूहिक भीड़ को ही संदेश देते रहे। स्वास्थ्य विभाग में कुल 38 दर्ज: राज्य सभा सांसद द्वारा श्रद्धांजलि आयोजन में जहां होर्डिंग में दर्शाये चार-पांच सौ दिवंगतों के चित्रों के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं स्वास्थ्य विभाग वर्तमान स्थिति तक कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 38 दर्शा रहा है। लाव-लश्कर वाली पुरानी परम्परा पर कायम सिंधिया: ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा से राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार यहां आए, पर उनके तेवर पूर्व कांग्रेस की तरह ही पूरे लाव-लश्कर के साथ नजर आए। जहां मंच सामूहिक रूप से कांग्रेस की तरह भीड़ के रूप में तब्दील दिखाई दिया, जो उनके कांग्रेस के समय के समर्थक थे, वे ही मंच दिखाई दिए और मूल भाजपाईयों की कमी देखी गई। इसी प्रकार सिंधिया के आगमन पर उनके स्वागत में लगाए गए पोस्टर भी उनके पुराने कांग्रेसी समर्थकों द्वारा लगाए गए। दिवंगतों के घर गए बैठने: यहां कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की यहां अच्छी बात यह रही कि वे सामूहिक आयोजन के बाद बुधवार को कोरोना से दिवंगत हुए कुछ लोगों के घर उनके परिजनों को सांत्वना प्रगट करने पहुंचे। जिनमें वे भाजपा परिवारों के साथ कांग्रेस परिवारों में भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in