cmho-institution-youngsters-ujjain-engaged-in-watching-patients-at-home-while-on-duty-video-viral
cmho-institution-youngsters-ujjain-engaged-in-watching-patients-at-home-while-on-duty-video-viral

ड्यूटी के समय घर पर मरीजों को देखने में जुटे सीएमएचओ, संस्था युवा,उज्जैन ने किया वीडियो वायरल

14/05/2021 प्रशासन आया हरकत में....हो सकती है कार्रवाई उज्जैन,14 मई(हि.स.)। संस्था युवा ने 13 मई की शाम को एक वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें संस्था ने दावा किया है कि सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ड्यूटी समय में अपने निजी क्लिनिक पर मरीजों को देख रहे थे,जबकि कोविड-19 की गंभीर स्थितियो को देखते हुए उन्हे सिर्फ शासकीय काम में जुटे रहना चाहिए। इस संबंध में संस्था युवा के नाम से वीडियो और प्रेसनोट तो सोश्यल मीडिया पर जारी हुआ,लेकिन इस संस्था का कोई भी सदस्य सामने नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार ने इस संस्था से जुड़े कुछ युवाओं से चर्चा की लेकिन किसी ने भी अपने नाम से उक्त वीडियो को लेकर वक्तव्य नहीं दिया। यह मामला निकलकर आया है सामनेसूत्रों का दावा है कि एक युवक अपने रिश्तेदार को चरक में भर्ती करने गया। कोविड वार्ड में बेड खाली नहीं होने पर नर्स ने भर्ती से इंकार कर दिया। वहां पर विवाद हुआ। उक्त युवक ने अपने मित्रों को सारी बात बताई। पता चला कि डॉ.महावीर खण्डेलवाल उनके निजी क्लिनिक में मरीज देख रहे हैं। उस समय करीब 3 बजे थे। उक्त युवक वहां गया और डॉ.खण्डेलवाल से मिलना चाहा। बाहर रिशेप्शन पर बैठी मैडम ने कहा कि चरक का काम है तो वहीं 4 बजे मिलना। यही विवाद की जड़ बना। युवक ने अपने दोस्तों के साथ अंदर जाकर वीडियो बनाया और सोश्यल मीडिया पर जारी किया,जोकि चर्चा में है। मानहानि का दावा लगा रहा हूं मैं: डॉ.खण्डेलवालइस संबंध में चर्चा करने पर डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने चर्चा में दावा किया कि- मैं प्रतिदिन लंच टाईम 2 से 3 बजे के बीच अपने निजी क्लिनिक जाता हूं ओर अपने पुराने समय के मरीजों की काउंसलिंग करता हूं। मैं सभी से न तो फीस लेता हूं और न ही प्रायवेट प्रेक्टिस कर रहा हूं। फिजिशियन हूं ओर वर्षो प्रेक्टिस की,ऐसे में पुराने मरीज सम्पर्क में है। एक युवक जिसका नाम उसने दिनेश चावड़ा बताया, आया और बोला कि मेरे रिश्तेदार को चरक में भर्ती करवाओ। मैंने कहा कि आप शाम 4 बजे मेरे कार्यालय आकर मिलो। इस पर उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मुझे धमकी दी। मेरी सोश्यल मीडिया पर छवि बिगाड़ी है,इसलिए मानहानि का दावा लगाउंगा। हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in