cmho-gave-plants-to-healthy-patients-on-discharge
cmho-gave-plants-to-healthy-patients-on-discharge

स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज होने पर सीएमएचओ ने दिये पौधे

- प्राणवायु जीवन के लिए महत्वपूर्ण शिवपुरी, 15 मई (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज करते वक्त शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा द्वारा पौधे भेंट किए गए। अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तीन मरीजों को यह पौधे दिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ ने बताया कि जिन लोगों ने इस बीमारी के समय में ऑक्सीजन की कमी का सामना किया, उन्हें पौधा प्रदान किया गया है। इससे समाज को यह संदेश मिलेगा कि प्राणवायु का जीवन के लिए बहुत महत्व है। इसलिए पेड़ पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना मानव जाति के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इस अवसर पर इन मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता, डॉक्टर दिनेश राजपूत एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, उप प्रबंधक डॉ साकेत सक्सेना , स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in