cme-varavade-and-divisional-commissioner-kiyawat-took-stock-of-the-arrangements-of-hamidia39s-kovid-ward
cme-varavade-and-divisional-commissioner-kiyawat-took-stock-of-the-arrangements-of-hamidia39s-kovid-ward

सीएमई वरवड़े और संभागायुक्त कियावत ने लिया हमीदिया के कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का जायज़ा

संसाधनों की कमी नही होगी-पूरी क्षमता के साथ उपचार के निर्देश भोपाल, 02 अप्रैल (हि.स.)। हमीदिया अस्पताल में कोरोना के गम्भीर मरीजों के उपचार के लिए अधिकतम 800 बिस्तरों की क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त (सीएमई) निशांत वरवड़े और संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण कर बैठक में समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि नए भवन में बनाये गए कोविड डेडिकेटेड वार्ड के छठवें माले के ए ब्लाक में तुरन्त आवश्यक व्यवस्था कर 9 वेंटिलेटर सहित 30 बिस्तर का आईसीयू वार्ड प्रारम्भ कर दिया जाए। बरबड़े ने नोवे माले और अतिरिक्त रूप से जरूरत पड़ने पर 200 नए बेड तुरन्त क्रय किये जाने पर सहमति दी। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत छोटे खर्चो की चिंता नही करे, राज्यशासन आवश्यक बजट उपलब्ध कराएगा।चिकित्सक पूरे मनोयोग से रोगियों की सेवा में अपनी शक्ति लगाए।उन्होंने कहा कि एच यू डी बैड की सर्वाधिक जरूरत है और नई क्षमता विकसित करने में इसे ही प्रमुखता दी जाए। वर्तमान में हमीदिया में सभी तरह के 540 बेड उपलब्ध है। इससे पहले संभागायुक्त ने सीएमई के साथ सभी फ्लोर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि मरीजो के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है और सभी वार्डो से मरीजो के परिजनों की बात करवाने के लिए वार्डो में टेबलेट उपलब्ध करवाए गए है। इस बार प्रत्येक बेड पर एक कॉल वेल भी लगाई गई है जिससे मरीज आसानी से डॉक्टर और नर्स को बुला सके। कमिश्नर कियावत ने निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता हो वहाँ के लिए एयर कंडीशन आदि लगवा लिये जाएं। सीएमई वरवड़े ने प्रत्येक वार्ड में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से उपचार सम्बन्धी प्रोटोकॉल,उपलब्ध दवाइयों और इंजेक्शन का निर्धारित सूची से मिलान किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किए गए अमले के रोस्टर की भी जानकारी ली।उन्होंने अधीक्षक जी एम सी को निर्देश दिए कि डॉक्टर्स की कमी नही है और सभी डॉक्टर को रोस्टर से तैनात करें। बैठक में तय किया गया है कि जल्दी ही हमीदिया में 400 एच यू डी और ऑक्सीजन युक्त,220 बिना आक्सीजन तथा 180 बेड आई सी यू और वेंटिलेटर वाले तैयार हो जाएंगे। अधिकारियों ने आक्सीजन की उपलब्धता और पावर बैकअप का जायजा भी लिया तथा कोविड मरीजो के लिए सुविधजनक व्यवस्था बनाये जाने की समीक्षा भी की। उन्होंने भोपाल के सभी प्रमुख शासकीय अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी नागरिको तक नियमित रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए जिससे उपचार को लेकर कोई अप्रिय स्थिति नही बने। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in