cm-shivraj-salutes-swatantravir-savarkar39s-birth-anniversary
cm-shivraj-salutes-swatantravir-savarkar39s-birth-anniversary

स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की आज, शुक्रवार को 138वीं जयंती है। इस मौके पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि मैं सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि मां भारती के सच्चे सपूत, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! 'मातृभूमि के लिए जीना और मर जाना ही जीवन की सार्थकता है।' का उनका वीरोचित मंत्र भावी पीढ़ियों को राष्ट्र उत्थान एवं सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि कालेपानी का कालकूट पीकर, काल से कराल स्तभों को झकझोर कर, मैं बार-बार लौट आया हूं, और फिर भी मैं जीवित हूं। हारी मृत्यु है, मैं नहीं- वीर सावरकर। सेल्युलर जेल के अंधेरों को परास्त कर देने वाले वीर सपूत के साहस और वीरता पर सच्चे भारतीयों को युगों-युगों तक गर्व रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in