cm-shivraj-pays-tribute-to-dr-lohia-and-martyrs-of-goa39s-liberation-movement
cm-shivraj-pays-tribute-to-dr-lohia-and-martyrs-of-goa39s-liberation-movement

सीएम शिवराज ने डॉ. लोहिया और गोवा के मुक्ति आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 18 जून (हि.स.)। पुर्तगालियों को गोवा से खदेड़ने के लिए आज के ही दिन यानी 18 जून 1946 को डॉ. राम मनोहर लोहिया ने आंदोलन शुरू किया और गोवा की आजादी की लड़ाई की बिगुल फूंका था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवा की मुक्ति के इस आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर गोवा की आजादी के लिए शुरू किये गए आंदोलन का एक फोटो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि 1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ। इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in