CM Shivraj bowed down on the death anniversary of Dr. Vikram Sarabhai, the father of the space program
CM Shivraj bowed down on the death anniversary of Dr. Vikram Sarabhai, the father of the space program

अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 30 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संस्थापक डॉ विक्रम साराभाई की आज बुधवार को पुण्यतिथि है। डॉ साराभाई ने अपने जीवनकाल में इसरो सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थापना की। उनका जन्म 12 अगस्त 1919 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था और मृत्यु 30 दिसंबर 1971 को हुई। उनकी पुण्यतिथि पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन किया है। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा ‘जो इंसान भारी कोलाहल में भी संगीत को सुन सकता है, वह महान उपलब्धि को प्राप्त कर सकता है-विक्रम साराभाई। भारत में अन्तरिक्ष कार्यक्रम के जनक, महान वैज्ञानिक, डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन! विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए आपको सदैव याद किया जायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संदेश में कहा ‘भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक, महान वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महान वैज्ञानिक साराभाई को नमन करते हुए कहा ‘फिजिसिस्ट और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट कर कहा ‘अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में छिपी व्यापक क्षमताओं को विकसित कर देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक पद्म विभूषण डॉ. विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in