सीएम शिवारज को महिला ने भेजी चिट्ठी, लिखा- ‘प्यारे भैया! काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता’
सीएम शिवारज को महिला ने भेजी चिट्ठी, लिखा- ‘प्यारे भैया! काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता’

सीएम शिवारज को महिला ने भेजी चिट्ठी, लिखा- ‘प्यारे भैया! काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता’

भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की थी कि कोरोना संकट के चलते उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि फिलहाल नहीं की जा रही है, लेकिन वे चिंतित न हों। कोरोना संकट समाप्त होने और प्रदेश की वित्तीय स्थित सुधरने के बाद उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री को गुरुवार को एक महिला ने एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें लिखा है कि प्यारे भैया, काल्पनिक वेतनवृद्धि से पेट नहीं भरता। भोपाल के बागमुगलिया इलाके में रहने वाली नीलम तिवारी नामक महिला ने यह पत्र लिखा है। नीलम के पति उमाशंकर तिवारी नापतौल विभाग में सहायक ग्रेड-2 के पद पर हैं। नीलम ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड में लिखकर भेजा है, जिसमें लिखा है कि प्यारे भैया- वेतन वृद्धि मांगी है, इसे लड़ाई न समझना। उन्होंने लिखा काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता है और ना ही परिवार चलता है। महंगाई बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद है, लेकिन मकान से लेकर गाड़ी, टीवी, फोन और अन्य किस्त तो भरना ही है। पेट के लिए रोज खाना भी चाहिए। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाना जरूरी है। ऐसे में उनकी कॉपी किताबें और स्कूल की फीस भी भरना है। आप हमारे भैया हैं, तो इस रक्षाबंधन पर हम बहनों को अपने जीजाजी की वेतन वृद्धि कर उपहार दे दें। महिला ने लिखा है कि पत्र में थोड़ा लिखा है ज्यादा समझना। परिवार में सब अच्छे है, आपके परिवार में भी सब अच्छे होंगे, यही उम्मीद करती हूँ, पत्र का जवाब शीघ्र देना। महिला का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in