clouds-will-come-again-on-22nd-and-23-rain-and-thunderstorms-are-expected
clouds-will-come-again-on-22nd-and-23-rain-and-thunderstorms-are-expected

22 व 23 को फिर आएंगे बादल, आंधी के साथ बारिश के आसार

ग्वालियर, 20 मार्च (हि.स.)। साल भर की कड़ी मेहनत के फलस्वरूप अच्छे फसल उत्पादन की आस लगाए बैठे किसानों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान डराने वाला है। यानी कि खतरा अभी भी बना हुआ है, जो किसानों की चिंता को बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, जिसके परिणाम स्वरूप 22 और 23 मार्च के बीच एक बार फिर आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई थी, जबकि ग्वालियर जिले के डबरा व भितरवार और दतिया जिले के चुनिंदा क्षेत्रों में ओलों की हल्की बौछार भी गिरी थी। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार हालांकि बारिश और ओलावृष्टि ज्यादा तेज नहीं थी, इसलिए फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बारिश के साथ चलीं तेज हवाओं की वजह से कहीं-कहीं गेहूं की फसल खेते में जरूर लोट गई है, जिससे उत्पादन पर आंशिक असर पड़ सकता है। शनिवार को मौसम सुबह से ही शुष्क रहा और तेज धूप निकली, जिससे दिन के तापमान में एक अंक की वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन सोमवार से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के पूर्व निदेशक डी.पी. दुबे ने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा में एक चक्रवात भी बना हुआ है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से अरब सागर तक एक द्रोणिका लाइन भी बनी हुई है। इसके अलावा विपरीत हवाओं के टकराव से मध्यप्रदेश के ऊपर कन्वर्जन जोन बनने की भी संभावना है। आगामी 22 और 23 मार्च को इन सिस्टमों का प्रभाव ग्वालियर-चम्बल सहित मध्यप्रदेश के कुछ अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। यदि पिछली बार की तरह इस बार भी विपरीत हवाओं के टकराव से मजबूत कन्वर्जन जोन बना तो तेज हवा और गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश और चुनिंदा स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम साफ होते ही एक अंक चढ़ा दिन का पारा: शनिवार को जहां मौसम साफ रहा वहीं हवाएं भी पश्चिमी चलीं, जिसके चलते दिन का तापमान एक अंक ऊपर चढ़ गया, जबकि रात का तापमान डेढ़ अंक नीचे उतर आया। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 58 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 30 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in