city-congress-gives-memorandum-against-undeclared-vigut-katautri
city-congress-gives-memorandum-against-undeclared-vigut-katautri

अघोषित विघुत कटौत्री के खिलाफ शहर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

मंदसौर 28 मई (हिस)। मानसून आगमन के पूर्व मेन्टेनेस का दावा करने के बावजुद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगातार मंदसौर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही अघोषित विधुत कटौत्री के खिलाफ शहर कांग्रेस ने ज्ञापन सौप आपूर्ति निरंतर सुनिश्चित करने की मांग की। शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व नपाध्यक्ष हनीफ शेख के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने कोरोना हेतु जारी गाईड लाईन का पालन करते हुये सांकेतिक रूप से मंदसौर नगर के सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन सौपा। कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुये कहा कि कोरोना काल में विद्युत आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। कोरोना के कारण अनेक नागरिक जो होम आईसोलेशन की स्थिति में हैं, उन्हें आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से आक्सीजन दी जा रही है जिसके लिये विद्युत अत्यंत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं जिसमें सीटी स्केन व अन्य प्रकार की जांचों के दौरान भी विद्युत आपूर्ति में बाधा आम नागरिको की मुसीबतें बढाने वाली है। जिसे देखते हुये तत्काल पूरे नगर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, अन्यथा आगामी दिनों में कांग्रेसजन नागरिकों के हित में आंदोलन हेतु बाध्य होंगे । हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in