chitrakoot-damodar-ropeway-started-full-attention-is-being-given-to-devotees
chitrakoot-damodar-ropeway-started-full-attention-is-being-given-to-devotees

चित्रकूट : दामोदर रोप-वे शुरू, श्रद्धालुओं का रखा जा रहा पूरा ध्‍यान

सतना, 25 जून (हि स.)। कोरोना काल में पूरी सजगता बरतते हुए धार्मिक नगरी चित्रकूट में हनुमान धारा पर बने रोप-वे से जाने वाले श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए दामोदर रोप-वे एंड इंफ्रा लिमिटेड ने हनुमान धारा पर बने रोप-वे से जाने वाले श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करा रहा है। इसके लिए रोप-वे परिसर में एक एक फीट के गोले बनाए गए हैं, साथ ही जगह-जगह सैनिटाइजर व जागरूक करने के लिए गार्ड मौजूद हैं। वही इन गार्डों को भी पूरी तरह से शिल्ड जार और दस्ताने पहनकर ट्रेंड किया गया है। वही रोपवे के खुल जाने से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं और इस बुरे वक्त के बीतने और आने वाले बेहतर समय के लिए ईश्वर से मंगल कामना कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लॉक डाउन लगने के बाद महीनों तक रोपवे का संचालन बंद रहा। बाद में धीरे-धीरे कोरोना का प्रभाव कम होने पर सरकार द्वारा लॉकडाउन हटाने के बाद प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार रोपवे का संचालन शुरू किया। संचालन शुरू होने के बाद श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे। जिन्होंने रोपवे ट्राली में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन किए। दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एसके अग्रवाल ने हिस को बताया कि कोरोना काल हम सभी के लिए बुरे दौर जैसा रहा है। इसके प्रभाव से उच्च वर्ग हो या फिर निम्न वर्ग सभी परेशान रहे। समय के साथ साथ यह दौर समान्य हो रहा है। रोपवे का संचालन भी प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार शुरू कर दिया गया है। इसके बाद श्रद्धालु सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आसानी पूर्वक दर्शन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in