chief-minister-talked-to-purushottam-mali
chief-minister-talked-to-purushottam-mali

मुख्यमंत्री ने की पुरुषोत्तम माली से बात

गुना, 28 मई (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के छह लाख 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को एक-एक हजार रूपये की राशि प्रदान की। इस दौरान गुना जिले के 6012 हितग्राहियों को राशि प्राप्त हुई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिले के चांचौड़ा विकासखंड के ग्राम मृगवास के हितग्राही पुरुषोत्तम माली से चर्चा की। मुख्यमंत्री को दिया मामाजी बोलकर धन्यवाद मुख्यमंत्री को हितग्राही पुरूषोत्तम माली ने बताया कि वह एक दुकान पर मजदूरी करते थे। जब उन्हें ग्रामीण पथ विक्रेता योजना का पता चला तो उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन किया। उन्हें 10 हजार रूपये का ऋण मिला, जिसमें सात हजार रूपये का हाथ ठेला खरीदा और तीन हजार रूपये की पूंजी से सब्जी का काम शुरू किया। मेहनत कर ठेला घुमाया और सब्जी बेचने का काम चल निकला। आज उन्हें प्रतिदिन चार-पांच सौ रूपये बच जाते हैं। उन्होंने मामाजी कहकर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पथ विक्रेताओं को संबोधित करते हुए एक जून के पश्चात भी इसी प्रकार कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बनाये रखने, जिसमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने तथा समय-समय पर हाथ धोने एवं सेनेटाइज की सलाह दी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in