chief-minister-shivraj-sat-on-health-request-for-24-hours
chief-minister-shivraj-sat-on-health-request-for-24-hours

मुख्यमंत्री शिवराज 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे

भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दोपहर राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के पास 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठ गए हैं। इस दौरान वे कोरोना के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों, धर्मगुरुओं, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, कैबिनेट के साथियों, मीडिया आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री यहां कोरोना संबंधी बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे मिटों हॉल पहुंचे और यहां 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरू किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोपाल में कोविड-19 के विरुद्ध प्रदेश की जनता से स्वयं के साथ परिवार को मास्क लगाने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है, उससे बचने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कोरोना से बचने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट व कोविड19 के अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण का मंत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ाते जा रहे हैं, लेकिन कोविड19 संक्रमण को रोकने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। इससे बचने के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार हाथ धोयें और टीकाकरण करायें। संक्रमण को रोकने का मास्क एक बेहतर उपाय है, लेकिन इसको लगाने को लेकर लोगों में पर्याप्त गंभीरता और जागरूकता नहीं है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे मास्क लगाकर रखें। स्वयं भी मास्क लगायें और परिवार में बच्चों एवं बाकी सदस्यों को भी लगवायें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in