Chief Minister Shivraj reached Rajgarh and expressed condolences on the death of Kanchan Ben Soni
Chief Minister Shivraj reached Rajgarh and expressed condolences on the death of Kanchan Ben Soni

मुख्यमंत्री शिवराज ने राजगढ़ पहुंंचकर कंचन बेन सोनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

राजगढ़, 07 जनवरी (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजगढ़ पहुंचकर राष्ट्रवादी विचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता कंचन गौरी सोनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी राजगढ़ पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रीगणों द्वारा कंचन गौरी सोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्वांजलि दी। उन्होंंने शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सर्वप्रथम कंचन बेन के बडे पुत्र राष्ट्रवादी विचारक सुरेश सोनी से बात की। इसके पश्चात शोक संतृप्त परिवार में सुरेश सोनी के भाई रमेश सोनी, महेश सोनी,संदीप सोनी, बहिन इला सोनी गुजरात, भतीजे कपिल, मेहुल, भतीजी दिव्या, दामिनी और अन्य परिजन को सांत्वना दी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी परिजनोंं को सांत्वना देते हुये बच्चों को स्नेह दिया। मुख्यमंत्री ने नन्ही रिया एवं टिंकल को दुलारा शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नन्हे-मुन्नों से बेहद लगाव और स्नेह करते हैंं, यह तब परिलक्षित हुआ जब परिवार की दो नन्ही बेटियां टिंकल और रिया उनके पास आ गईंं। उन्होंने बच्चों को और पास बुलाकर स्नेह भरा हाथ उनके सर पर फेर कर आशीवार्द दिया। अल्प प्रवास पर आये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राजगढ़़ आगमन पर व्यवस्थायें पूरी तरह चाकचौबंद रहींं। राजगढ़़ स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से आगमन के उपरान्त मुख्यमंत्री चौहान के भोपाल प्रस्थान तक प्रशासनिक,पुलिस अमला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में चाकचौबंद रही। व्यवस्था में अनुविभागीय अधिकारी कमलचंद नागर, पल्लवी वैध नगर निरीक्षण गौड सहित पुलिस और प्रशासनिक अमला मुस्तेद रहा । यह रहे उपस्थित मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राजगढ़़ प्रवास के दौरान सांसद रोडमल नागर, विधायक नरसिंहगढ़़ राज्यवर्धन सिंह, विधायक सारंगपुर कुंवर जी कोठार, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, पं. हरिचरण तिवारी, हजारीलाल दांगी, नारायणसिंह पंवार, प्रताप मंडलोई, अमरसिंह यादव, के अलावा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह चौहान, दीपक शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण मनोज हाडा, साकेत शर्मा, रामकिशन गुप्ता, मनीष जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और जिलाधिकारी मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/प्रेम/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in