Chief Minister interacts with Barwani's street vendor Santosh Sawale
Chief Minister interacts with Barwani's street vendor Santosh Sawale

मुख्यमंत्री ने बड़वानी के स्ट्रीट वेंडर संतोष सावले से किया वर्चुअल संवाद

बड़वानी, 06 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को इंदौर में आयोजित पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम के दौरान बड़वानी के लाभार्थी संतोष सावले से भी वर्चुअल तरीके से संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सावले से जाना कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बंद हो गई अपनी पानी-पूरी की दुकान को स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत मिले बिना ब्याज की राशि से किस प्रकार पुन: स्थापित किया। मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान सावले ने उन्हें स्ट्रीट वेण्डर योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के तहत भी मिले लाभ के बारे में बताते हुये इसके लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होने बताया कि अगर स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ उन्हें नहीं मिलता तो वे आज अपनी बेटी को जबलपुर में डाक्टरी की पढ़ाई करवाने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। सांवले ने बताया क िशासकीय योजनाओं से मिले फायदे के कारण ही आज में पुन: अपने पैरो पर खड़ा होकर, परिवार का गुजर-बसर कर पा रहा हूं। यदि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ, समय पर नही मिल पाता तो आज में फिर से दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर होता। इसके लिये प्रधानमंत्री और आप ‘‘ मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जिन्होंने हम गरीबों को आत्म सम्मान से जीने का अवसर प्रदान किया। बड़वानी के बस स्टेण्ड पर पानी-पूरी का ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले संतोष सावले ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे लॉकडाउन के कारण उनकी पानी-पूरी की दुकान बंद हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अपनी जमा पूंजी से परिवार का गुजर-बसर करना पड़ा था। इससे उनके पास इतनी भी राशि नहीं बची थी कि वे दुबारा अपनी पानी-पूरी की दुकान लगा पाते। ऐसे में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना से मिले 10 हजार रुपये ने उन्हें नई ताकत दी। सांसदद्वय एवं भाजपा अध्यक्ष ने खाया पानी - पूरी मुख्यमंत्री स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के पश्चात राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, जिला भाजपाध्यक्ष ओम सोनी ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संतोष सावले के ठेले पर पहुंचकर पानी-पूरी का आनंद भी लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रानिक माध्यम से खाई हुई पानी-पूरी का मूल्य भी अदा किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in