बैगा आदिवासियों के ग्राम भाटीबहरा में कलेक्टर ने लगाई चौपाल
बैगा आदिवासियों के ग्राम भाटीबहरा में कलेक्टर ने लगाई चौपाल

बैगा आदिवासियों के ग्राम भाटीबहरा में कलेक्टर ने लगाई चौपाल

अनूपपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों के साथ रविवार को पुष्पराजगढ़ अंचल में बैगा बसाहट ग्राम भाटीबहरा में चौपाल लगाकर ग्राम के आदिवासियों की समस्याओं की मूल स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम भाटीबहरा में बैगा आदिवासियों की सेवा में लगी हुई समाजसेवी रीता मुखर्जी से द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी प्राप्त होने पर सराहना की। स्थानीय बैगा निवासियों से गाँव के विकास हेतु विभिन्न आवश्यकताओं के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान वन मंडलाधिकारी अधर गुप्ता, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, कार्यपालन यंत्री पीडबल्यूडी अनिल मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई संतोष साल्वे, कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग बीके द्विवेदी, सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एसके वाजपेयी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। चौपाल में भाटीबहरा में विद्युत सुविधा, आवागमन हेतु पक्की सड़क सुविधा, शुद्ध पेय जल सुविधा, सिंचाई के साधन, पक्के आवास, मिनी आँगनवाड़ी, विद्यालय की मरम्मत आदि विषयों पर मौका निरीक्षण कर एवं ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भाटीबहरा ग्राम 4 टोलों में बंटा हुआ है, जिनमे लगभग 80-90 बैगा परिवार रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 5 आंतरिक मार्ग हेतु ग्राम पंचायत को एवं मुख्य मार्ग हेतु लोक निर्माण विभाग को कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गये। सिंचाई के साधनो के लिए बलराम ताल योजना हेतु कृषि विभाग एवं खेत तालाब योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत को उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन कर क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गाँव में पेयजल की आपूर्ति हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हैंडपम्प स्थापित करने, ग्राम पंचायत को निर्मल नीर, कपिलधारा कूप के पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। सौभाग्य योजनांतर्गत भाटीबहरा ग्राम में विद्युत प्रदाय की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र कार्य किया जाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की करने की बात कहीं। ग्रमीणो को पक्का आवास उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैगा परिवारों की महिला मुखियाओं से पोषण अनुदान राशि के सम्बंध में महिला मुखियाओं द्वारा बताया गया कि उन्हें समय पर 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से पोषण अनुदान राशि प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम में 89 बैगा मुखिया महिलाओं को पोषण अनुदान राशि प्राप्त हो रही है। कलेक्टर द्वारा पंचपरमेश्वर मद से शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाटीबहरा में छत की मरम्मत करने एवं नवीन शौचालय परिसर निर्माण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आपने अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु भी निर्देश दिए जहाँ पर मिनी आँगनवाड़ी के संचालन की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से किए गए कार्यों के सम्बंध में अवगत कराते रहें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत सूचित करें ताकि शीघ्र उनका निराकरण किया जा सके, किसी भी स्थिति में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही स्वीकार नही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in