changes-in-time-of-katni-mudwara-bina-memu-special-train
changes-in-time-of-katni-mudwara-bina-memu-special-train

कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन के समय मे परिवर्तन

भोपाल, 23 मई (हि.स.)। रेल प्रशासन यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल से चलने वाली गाड़ी संख्या 06622 कटनी मुड़वारा - बीना मेमू स्पेशल ट्रेन के बीच समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है । यह गाड़ी अपने परिवर्तित समय दिनाँक 24 मई से प्रभावशाली रहेगा। उपरोक्त गाड़ी के कटनी मुड़वारा से सुमरेरी तक कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस संबंध में पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय जबलपुर से विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि परवर्तित समय सारिणी इस प्रकार है :- गाड़ी संख्या 06622 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन की परिवर्तित समय सारीणी :- कटनी मुड़वारा से सुमरेरी के बीच कोई परिवर्तन नहीं खुरई :- पूर्व समय 22:43/22:45 परवर्तित समय 22:58/23:00 बघोरा :- पूर्व समय 22:58/23:00 परिवतिर्त समय 23:10/23:12 मालखेड़ी :- पूर्व समय 23:18/23:20 परवर्तित समय 23:28/23:30 बीना :- पूर्व समय 00:10 बजे परवर्तित समय 00:40 बजे परवर्तित समय पर पहुँचेगी। इसमें यह भी कहा गया है कि यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड -19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें । मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखे। हाथों को सिनेटाइज करते रहें ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in