case-registered-on-13-people-for-various-reasons-including-gambling-betting-and-putting-objectionable-posts-during-lockdown
case-registered-on-13-people-for-various-reasons-including-gambling-betting-and-putting-objectionable-posts-during-lockdown

लॉकडाउन के दौरान जुआ-सट्टा खेलने तथा आपत्तिजनक पोस्ट डालने सहित अन्य कारणों में 13 लोगों पर प्रकरण दर्ज

रतलाम,26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में धारा 144 जा.फों. का उल्लंघन कर आपत्ति जनक पोस्ट डालने, जुआं एवं सट्टा खेलते तथा शादी समारोह में अधिक लोग बुलाने के मामले में संंबंधित थाना पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पिपलौदा थाना पुलिस के अनुसार आरोपी आशिक पिता सलीम अली निवासी ग्राम सुखेड़ा ने हिंदु धर्मगुरी स्वामी नरसिंहानंद महाराज को लेकर इंटरनेट के माध्यम से वाट्सएप स्टेट्स पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धारा 144 जा.फो. का उल्लंघन किया तथा प्रशासन द्वारा लगातार जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर विभिन्न क्षेत्रों में शत्रुता व वैमनस्यता पैदा करने वाला वक्तव्य पोस्ट किया। पुलिस ने फरियादी लक्की पिता गोपाल राठौर निवासी सुखेड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी आशिक के खिलाफ धारा 188,505(1)(सी)505(2) भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। कोरोना कफ्र्यू में चल रहा था सट्टा आलोट थाना पुलिस ने बरखेड़ा रोड विक्रमगढ़ हनुमान मंदिर के पास से लाकडाउन के दौरान आरोपी कमलेश पिता जगदीश पोरवाल निवासी जगदेव गंज सहित चार अन्य को सट्टा अंक लिखकर अवैध लाभ कमाते व धारा 144 दप्रस का उल्लंघन करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने धारा 4 क सट्टा अधि तथा 188, 269,270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। लॉकडाउन में खेल रहेे थे जुआं स्टेशन रोड़ थाना पुलिस के अनुसार आरोपीगण द्वारा धारा 144 का उल्लंघन कर अवैध रुप से ताश पत्ते से रुपये पैसों का हारजीत का दाव लगाकर जुआं खेलते कुल नगदी 2010 रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किए। मौके से पुलिस ने आनंद पिता औंकार सिंह भाटिया निवासी राजस्व कालोनी सहित 5 अन्य लोगों को पकड़कर धारा 13 जुआ एक्ट, 188 भादवि के तहत प्रकर दर्ज किया। शादी समारोह के आयोजन में अधिक लोग बुलाए आलोट थाना पुलिस के अनुसार ग्राम झागरिया निवासी जगदीश पिता भेरू नायक ने लॉकडाउन केे दौरान शादी के कार्यक्रम का आयोजन कर संख्या से अधिक लोग बुलाकर धारा 144 द.प्र.स. का उल्लंघन किया। पुलिस ने पटवारी अंकुर तिवारी की रिपोर्ट पर जगदीश के खिलाफ धारा 188,269,270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in