case-filed-against-family-for-gathering-crowd-in-marriage-during-lockdown
case-filed-against-family-for-gathering-crowd-in-marriage-during-lockdown

लाकडाउन के दौरान शादी में भीड़ जुटाने पर परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर,08,मई(हि.स.)| माढ़ोताल थानान्तर्गत मदर टेरेसा नगर में बीती रात पुलिस ने विवाह कार्यक्रम में लाकडाउन का उल्लघन कर भीड़ जुटाने कोरोना गाइड लाईन का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है | थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे ने बताया कि बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि मदर टेरेसा नगर माढ़ोताल में एक विवाह कार्यक्रम में करीब 50-60 लोग इकट्ठा हुए है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा तो आशीष साहू निवासी मदर टेरेसा माढ़ोताल अपने घर में अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्तियों को शादी कार्यक्रम में इकट्ठा किए हुए था, तथा इकठ्ठा हुए लोग न ही मास्क लगाये थे न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे थे। विवाह कार्यक्रम आयोजन के संबंध में अनुमति माँगी गई थी जो आशीष साहू के पास नही थी । आशीष साहू पिता स्व.काशी प्रसाद साहू उम्र 40 वर्ष निवासी मदर टेरेसा माढ़ोताल के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने निवास स्थान पर 50 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा करना पाया जाने पर आशीष साहू के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं. 427/21 धारा-188,269,270 भादवि आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गई है । हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in