care-will-be-taken-of-kovid-affected-personnel-in-transfer-minister-bhargava
care-will-be-taken-of-kovid-affected-personnel-in-transfer-minister-bhargava

स्थानान्तरण में कोविड प्रभावित कर्मियों का रखा जाएगा ध्यान : मंत्री भार्गव

-लोक निर्माण विभाग की अभिनव पहल, एक से 5 जुलाई तक पोर्टल पर मांगी जानकारी भोपाल, 30 जून (हि.स.)। मप्र के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्य शासन की नवीन स्थानान्तरण नीति के तहत कोविड प्रभावित अधिकारी/कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिये विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रदेश में सबसे पहले अपने विभागीय पोर्टल mppwd.gov.in/covid.aspx पर पांच जुलाई तक कोविड प्रभावित शासकीय कर्मियों की जानकारी मांगी गई है। प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2020 के बाद काविड-19 से संक्रमित हुए कर्मचारी, अधिकारियों को एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले पोर्टल mppwd.gov.in/covid.aspx पर जानकारी दर्ज कराना होगी। यह व्यवस्था राज्य शासन की स्थानान्तरण नीति के संदर्भ में विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल पर मोबाइल नम्बर, पद, जन्मतिथि, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट का एसआरएफ.आईडी.आरटीपीसीआर का दिनांक एवं कोविड नेगेटिव होने की दिनांक भी दर्ज करना होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानान्तरण के प्रस्ताव तैयार करते समय उक्त रिपोर्ट पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि तक अधिकारीए कर्मचारी अपनी जानकारी अंकित नहीं करते हैं, तो स्थानान्तरण की स्थिति में संबंधित शासकीय सेवक स्वंय उत्तरदायी होंगे। कर्मचारी संगठनों द्वारा सराहना विभाग की इस पहल को लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संगठनों द्वारा सराहा गया है, इस प्रक्रिया से कोविड-19 से प्रभावित कर्मचारी और उनके परिवारों को राहत मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in