आरजीपीवी में बनेगा 350 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर, संभागायुक्‍त ने लिया जायजा
आरजीपीवी में बनेगा 350 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर, संभागायुक्‍त ने लिया जायजा

आरजीपीवी में बनेगा 350 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर, संभागायुक्‍त ने लिया जायजा

संभागायुक्त कियावत ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.) । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 350 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। नए गर्ल्स हॉस्टल में 140 और बॉयज हॉस्टल में 210 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। बिना लक्षणों वाले और माइल्ड श्रेणी के कोविड पॉजिटिव मरीजों को यहां आइसोलेशन में रखा जाएगा। संभागायुक्त कवींद्र कियावत रविवार को इस सेंटर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उनके साथ मौजूद रहे । कियावत ने निरीक्षण कें दौरान निर्देश दिए कि यहां भर्ती मरीजों को खाने ,पीने का पानी, टॉयलेट और जरूरत का सामान उपलब्ध कराए। प्रोटीन युक्त खाने और आवश्यक दवाइयों के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए विटामिन सी, मल्टीविटामिन भी दे। मानसिक तनाव कम करने और मनोरंजन के लिए टीवी लगाए, लूडो, केरम जैसे गेम्स खिलाए। सुरक्षा के लिहाज से सभी मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मी मास्क,ग्लवस आदि पहनकर ही प्रवेश करें। नगर निगम की कचरा गाड़ी अलग से कचरा एकत्रित कर यहां के कचरे का निस्तारण करे। सेंटर में स्वच्छता ,साफ सफाई, सेनिटाइजेशन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से या बिना पी पी ई किट प्रवेश नहीं कर पाए। बताया गया कि आरजीपीवी वर्तमान में आइसोलेशन सेंटर के रूप में कार्य कर रहा है जिसे अब कोविड केयर सेंटर में विकसित किया जा रहा है। 247 डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ यहां उपलब्ध रहेंगे और कोबिड 19 के मरीजों के लिए आइसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार ईलाज किया जाएगा। ऑक्सीज और जीवन सुरक्षा उपकरणों से लैस एम्बुलेंस यह उपलब्ध रहेगी जिस से आवश्यकता होने पर तुरंत उन्हें कोविड उपचार संस्थान में एडमिट किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in