burhanpur-good-hospital-sealed-after-getting-anonymity
burhanpur-good-hospital-sealed-after-getting-anonymity

बुरहानपुर : अनिमितता मिलने पर गुड हॉस्पिटल हुआ सील

जिला प्रशासन ने की छापामार कार्यवाही बुरहानपुर, 25 मार्च (हि.स.)। जिले में "गुड हॉस्पिटल" के नाम से संचालित निजी हॉस्पिटल के संबंध में लगातार अनियमितता की शिकायत मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में अनियमिता मिलने पर हास्पिटल को सील किया गया। कार्यवाही में यह पाया गया कि गुड हॉस्पिटल को 10 बेडो की अनुमति थी। लेकिन जांच के दौरान 25 मरीज भर्ती पाये गये तथा अस्पताल में 30 बेड लगे मिले। ना ही कोई प्रशिक्षित डॉक्टर उपस्थित था, ना ही कोई प्रशिक्षित नर्स उपस्थित रही। ऑपरेशन वार्ड, आईसीयू, लैब के लिए कोई भी प्रशिक्षित स्टॉफ नहीं था। बिना प्रशिक्षित स्टॉफ से लैब, आईसीयू तथा गंभीर मरीजों का ईलाज किया जा रहा था। अनियमितता पायी जाने पर टीम द्वारा गुड हॉस्पिटल को सील किया गया है। यह कार्यवाही अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग द्वारा की गई। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in