brother39s-sister-dies-due-to-falling-of-house-two-children-injured
brother39s-sister-dies-due-to-falling-of-house-two-children-injured

मकान का छज्जा गिरने से भाई-बहन की मौत, दो बच्चे घायल

रतलाम, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले के जावरा नगर में लक्ष्मी बाई मार्ग पर गुरेल वाली मस्जिद के समीप एक व्यापारी के पुराने मकान को गिराने के दौरान पास वाले मकान का छज्जा गिर गया। छज्जे के मलबे में दबने से 25 वर्षीय मंजूबाई पत्नी दिनेश झोडिय़ां निवासी ग्राम कागलीखोड़ा थाना बाजना और उसके छोटे भाई 19 वर्षीय पंकज पुत्र गौतम पारगी निवासी ग्राम मातर थाना सैलाना की मौत हो गई। वहीं हादसे में मंजू बाई की 4 वर्षीय बेटी पिंकी तथा 1 वर्षीय बेटी शिवानी घायल हो गई। दोनों बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 11.30 बजे इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता धनसुखलाल चोड़रिया के पुराने मकान को तोडऩे का काम किया जा रहा था। तभी पास में ही स्थित उनके दूसरे मकान का छज्जा अचानक गिर गया। छज्जा गिरने से उसके नीचे काम कर रही मंजूबाई व उसका भाई पंकज और उसकी दोनों बच्चियां मलबे की चपेट में आ गई। इससे मंजू बाई की मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई। पंकज, शिवानी और पिंकी को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पंकज ने दम तोड़ दिया। सैलाना क्षेत्र की पूर्व विधायक संगीता चारेल ने इस घटना में मृत श्रमिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन से मुआवजा देने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी/राजू

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in