black-fungus-patient-refuses-to-be-admitted-commission-asks-for-report
black-fungus-patient-refuses-to-be-admitted-commission-asks-for-report

ब्लैक फंगस के मरीज को भर्ती करने से किया इंकार, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 27 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ब्लैक फंगस के एक रेफर मरीज को एम्स भोपाल में भर्ती किए जाने से इंकार करने पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में कमिश्नर भोपाल एवं डायरेक्टर हेल्थ से 10 दिनों में रिपोर्ट मांगी है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से रैफर होकर आये ब्लैक फंगस के मरीज को एम्स, भोपाल के डॉक्टरों ने बैड खाली न होने का बोलकर 07 घण्टे तक भर्ती नहीं किया। मरीज के परिजन हमीदिया लेकर पहुचे किंतु वहॉ भी बैड न मिलने से वापस एम्स ले आये। गौरतलब है कि छिदवाड़ा निवासी घनश्याम बॉक्सर उम्र 45 वर्ष जो कि वन विभाग में क्लर्क हैं, उन्हें विगत 22 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगी थी तथा 28 मार्च को बुखार आने एवं फिर 12 अप्रैल को पैरालिसिस का अटैक आने के साथ ही उनकी बायी ऑख में सूजन आयी तो स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हे ब्लैक फंगस का संक्रमण बताकर रैफर कर दिया। रैफर मरीज 07 घण्टे तक भटकता रहा किन्तु एम्स भोपाल ने उसे भर्ती नहीं किया। उक्त मामले में आयोग ने कमिश्नर भोपाल संभाग, भोपाल एवं संचालक स्वास्थ्य सेवायें, संचालनालय भोपाल से 10 दिवस में निम्न बिन्दुओं पर प्रतिवेदन तलब किया है कि- 1. मरीज को किन परिस्थियों में भर्ती नहीं किया जा सका। 2. क्या मरीज के इलाज की कोई व्यवस्था हो सकी है। 3. यदि छिदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ऐसी बीमारी का ईलाज संभव है तो उसे भोपाल क्यों रैफर किया गया ? हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in