bjp-has-always-worked-to-spread-false-issues-to-divert-attention-from-real-issues-narendra-saluja
bjp-has-always-worked-to-spread-false-issues-to-divert-attention-from-real-issues-narendra-saluja

भाजपा ने हमेशा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये झूठे मुद्दों को फैलाने का काम किया है: नरेन्द्र सलूजा

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही झूठ व भ्रम फैलाने में, झूठे मुद्दों को हवा देने में, वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने में माहिर है, अब वो एक नया झूठ लेकर मैदान में आ गई है? नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ जी की मैहर की पत्रकार वार्ता कही गई एक बात को तोड़-मरोड़ कर, शब्दों को पकडक़र अधूरे रूप से प्रसारित कर, झूठ का प्रपोगंडा फैलाने के काम में भाजपा लग गई है? कमलनाथ जी ने इस पत्रकार वार्ता में भारतीय कोविड वैरियंट को लेकर कहा कि मैंने कभी भारतीय कोविड वैरियंट नहीं दिया, यह नाम तो विश्व के कई देशों ने दिया है और खुद मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में यह नाम शपथ पत्र में लिखा है फिर भी भाजपा ने जानबूझकर मुझ पर झूठे आरोप लगाए। जो लोग भारत को महान बनाने की बात करते थे, आज उनकी नीतियों, नाकारापन के कारण भारत विश्व भर में बदनाम हो रहा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ जी की इस कही गयी बात को भाजपा के लोग अधूरे रूप में प्रचारित कर झूठ परोसने में लग गए है? भाजपा के लोग कह रहे है कि कमलनाथ जी भारत को बदनाम करने की बात कर रहे हैं? जबकि आज हर देशवासी जानता है कि किसकी नीतियों व निक्कमेपण के कारण भारत आज विश्व भर में बदनाम हो रहा है, शर्मसार हो रहा है? उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की तमाम मीडिया रिपोर्टों में भारत के मुक्तिधामों, गंगा नदी के किनारे दफन व बह रहे शवों की व अस्पतालों की वास्तविक तस्वीरें सामने आ रही है। किस प्रकार अंतरराष्ट्रीय मीडिया भारत में मौत के आंकड़े छुपाये जाने की वास्तविक तस्वीर उजागर कर रही है, किस प्रकार पांच राज्यों के चुनाव में पूरी मोदी सरकार लगी रही और देश में कोरोना फैलता रहा ? नरेन्द्र सलूजा ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के नाकारापन और लापरवाही के कारण आज लाखों लोगों की जाने गई, इससे हमारा देश विश्व भर में बदनाम हुआ है। कमलनाथ जी ने भी यही कहा है लेकिन उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर, पकड़ कर, उसका गलत अर्थ निकाल कर, उसे अधूरे ढंग से प्रचारित करने में भाजपा लग गई है। भाजपा की इस झूठी राजनीति को प्रदेश वासी भली-भांति जानते हैं और वे जानते हैं कि भाजपा इसी प्रकार झूठे मुद्दों को हवा देने का काम करती है। वह भाजपा की सच्चाई को जानते हैं और जनता भाजपा के झूठ में आने वाली नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in