Birdflu confirmed in district, cock-chicken shop will remain closed for seven days
Birdflu confirmed in district, cock-chicken shop will remain closed for seven days

जिले में बर्डफ्लू की पुष्टि, सात दिन तक बंद रहेगी मुर्गा-मुर्गी की दुकान

आगरमालवा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में गत दिनों मृत हुए दो कौओं में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लिए गए मुर्गा, मुर्गी व उनके मांस के सैम्पल में बर्ड फ्लू का वायरस पाए जाने की पुष्टी हो गई है। जिस स्थान से मांस के सैम्पल लिए गए थे, उसके आस-पास के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली मुर्गा, मुर्गी की दुकाने व पोल्ट्री फार्म 7 दिनों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाली मुर्गा, मुर्गी की दुकानों से 14 मुर्गा, मुर्गियों के तथा 10 के काउंटर से बिकने वाले मांस के सैम्पल लिए गए थे। सैम्पल को अधिकारियों ने जांच के लिए भोपाल पहुंचाया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में मुर्गा, मुर्गियों की रिपोर्ट तो सामान्य रही, लेकिन जो 10 अलग-अलग दुकानों से मांस के सैम्पल भेजे गए थे, उन में से एक सैम्पल की जांच में एच5 एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का वायरस मिला हैं। पशुपालन विभाग के उपसंचालक एसवी कोसरवाल ने बताया कि एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली मुर्गा, मुर्गी की दुकानों को एक सप्ताह के लिए बंद कराया जाएगा। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा गया हैं। जिला कलेक्टर भी इस सम्बंध में निर्देश जारी करेंगे। पिछले 9 दिनों से शहर व जिले में कौए व अन्य पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी हैं। आगरमालवा में शनिवार को 23 कौओं की मौत हुई। मटन मार्केट क्षेत्र में 11, पुराना रेलवे स्टेशन के पास 5, केवड़ा स्वामी 3, उज्जैन रोड़ व मास्टर कॉलोनी क्षेत्र से 2-2 कौए मृत मिले। जिन्हे नपा ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में डम्प कराया। हिन्दुस्तान समाचार/रीतेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in