Bhopal News: बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा आज से शुरू, बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं शास्त्री

भोपाल: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 27 सितंबर से करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे आयोजित की जा रही है। मंगलवार को भोपाल में अन्नानगर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri Raftaar.in

भोपाल, (हि.स.)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 27 सितंबर से करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे आयोजित की जा रही है। इससे पहले मंगलवार को भोपाल में अन्नानगर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शाम चार बजे शुरू हुई, जो करीब 20 किलोमीटर लंबी थी। कथा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे। कथा दोपहर 2 बजे से रहेगी, जबकि दिव्य दरबार सुबह 10 बजे से लगेगा।

1500 जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया जाएगा

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ओर से भाजपा संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश नारायण सारंग व उनकी पत्नी स्व. प्रसून सारंग की स्मृति में यह कथा आयोजित की जा रही है। शोभायात्रा अन्ना नगर से लेकर नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक निकाली जाएगी। इसमें करीब 1500 जगह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान करीब 5 हजार दोपहिया व चार पहिया वाहनों का काफिला रथ के पीछे चलेगा। यह भोपाल में आयोजित अब तक की सबसे लंबी शोभायात्रा होगी।

पं. शास्त्री की कथा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह

मंत्री सारंग ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. शास्त्री की कथा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 1500 स्वागत मंचों से बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न झाकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

शोभायात्रा अन्नानगर से शुरू होकर अशोका गार्डन पर समाप्त होगी।

शोभायात्रा अन्नानगर से शुरू होकर विकास नगर, हनुमान मंदिर, रचना टॉवर, खेल मैदान, वार्ड 44 कार्यालय, चंबल से अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग राधा-कृष्ण मंदिर, ओल्ड अशोका गार्डन मंशा देवी मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा चौराहा, परिहार चौराहा, बी सेक्टर, 80 फीट थाने के सामने से सांई मंदिर, भोपाल अकेडमी स्कूल, नवीन नगर, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन ,द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, खुशीपुरा, सेमरा मंडी, एकतापुरी हनुमान मंदिर से एकतापुरी दशहरा मैदान, नेहरू चौराहा, नर्मदा परिक्रमा पार्क, अशोका गार्डन पर समाप्त होगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in