bhopal-sale-of-plastic-tricolor-banned-officials-will-keep-an-eye
bhopal-sale-of-plastic-tricolor-banned-officials-will-keep-an-eye

भोपाल: प्लास्टिक के तिरंगे झंडे का विक्रय प्रतिबंधित, अधिकारी रखेंगे निगाह

भोपाल, 23 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी राजस्व और नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि शहर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे नहीं बिकने दे और सभी लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपील भी करें कि कोई भी प्लास्टिक के झंडों का उपयोग नहीं करें और ना ही करने दे। जो कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक के झंडे बेचता हुआ पाया जाएगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर लवानिया ने शनिवार को इस संबंध में अधिकारियों को दिये गये निर्देशों में कहा है कि 26 जनवरी को विक्रय किये जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज सही आकार के होना चाहिए। झंडे की लंबाई एवं चौड़ाई में निर्धारित अनुपात होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज की आचार संहिता का पालन कराए और इस बारे में विक्रय कर्ता को भी जानकारी दे। जो कोई भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन कर गलत आकार एवं प्लास्टिक के झंडे बेचता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in