bhopal-municipal-corporation-demolishes-irfan-alias-naked-and-illegal-houses-of-feroz-lotia
bhopal-municipal-corporation-demolishes-irfan-alias-naked-and-illegal-houses-of-feroz-lotia

भोपाल: नगर निगम ने ढहाये बदमाश इरफान उर्फ नंगे और फिरोज लोटिया के अवैध मकान

भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। गुंडों, माफियाओं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को शातिर बदमाश इरफान उर्फ नंगे और फिरोज लोटिया के अवैध मकान गिरा दिये गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एंटी माफिया अभियान के तहत बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया और शातिर लुटेरा फिरोज लोटिया के अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम दोनों के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी कैंप स्थित अवैध मकानों को ढहाने के लिए पहुंची। पहले शातिर बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया के 1800 वर्गमीटर में बने दो मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई। इरफान पर चोरी, मारपीट, आमर्स एक्ट के 65 मामले दर्ज हैं। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के प्रभारी कमर कासिब ने बताया कि इरफान के मकान को ढहाने के बाद नगर निगम का अमला फिरोज लोटिया के मकान को गिराने पहुंचा। फिरोज लोटिया के खिलाफ लूट के 25 मामले दर्ज हैं। संभावित विरोध को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in