betul-bhimpur-tehsildar-arrested-red-handed-taking-bribe-of-10-thousand-rupees
betul-bhimpur-tehsildar-arrested-red-handed-taking-bribe-of-10-thousand-rupees

बैतूल: भीमपुर तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

बैतूल, 27 मार्च (हि.स.)। भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बैतूल जिले के भीमपुर में गुरुवार को दबिश देकर क्षेत्र के तहसीलदार भगवानदास तमखानिया को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते अंडे और फल की दुकान को सील किया गया था और पुन: खोलने के बदले तहसीलदार ने दुकानदार से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। भोपाल लोकायुक्त निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि भीमपुर निवासी युवराज वाघकर की स्थानीय बस स्टैंड पर अंडे और फल की दुकान है। गत 16 मार्च को युवराज के पिता और माता विवाह समारोह के लिए सामान खरीदने महाराष्ट्र के अमरावती गए थे। उनके वापस आने के बाद परिवार को सात दिन के लिए होम क्वारन्टाइन कर 19 मार्च को दुकान बंद करा दी गई थी। शासन द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार पूरा समय होने के बाद भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। युवराज ने 25 मार्च को तहसीलदार भगवानदास तमखानिया से बात की तो उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की। युवराज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध शनिवार को भीमपुर पहुंची और योजना बनाकर फरियादी को पैसे लेकर तहसीलदार के पास भेजा। जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर तहसीलदार भगवानदास तमखानिया को 10 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपित तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in