barghat-mla-arjun-singh-will-fast-for-the-demand-of-kovid-center
barghat-mla-arjun-singh-will-fast-for-the-demand-of-kovid-center

कोविड सेंटर की मांग को लेकर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह करेंगे उपवास

सिवनी 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बरघाट विकासखंड मुख्यालय में कोविड सेंटर खोलने की मांग को लेकर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी शनिवार यानी कल उपवास रखेगें। इसकी जानकारी बरघाट नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल ने दी। स्थानीय कांग्रेस नेता ऋषभ जायसवाल ने बताया कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है। चारो तरफ भय और डर का माहौल बना हुआ है। हर कोई अपने-अपने स्तर से सुरक्षा के उपाय अपना रहा है। इस महामारी ने बरघाट क्षेत्र के भी बहुत से संक्रमित सामने आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बरघाट क्षेत्र 90 से अधिक ग्रामों को आपस में जोड़ता है। पूरे क्षेत्र मे बरघाट मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण यहां दूर-दूर ग्रामों के लोग स्वस्थ लाभ लेने आते हैं। यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं। इन सब बातों के ध्यान रखते हुए बरघाट क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए जाने को लेकर अनुरोध किया गया। इसी संदर्भ में आगे उन्होंने कहा कि इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के साथ-साथ बरघाट नगर व क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व आम नागरिक अपने घर पर ही एक मई से उपवास रखकर विधायक की मांग का समर्थन करेगे। उधर बरघाट बीएमओ डाॅ. उषा पांडे ने जानकारी दी कि बीते दिन बरघाट में कोविड सेंटर खोला गया है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं की जा रही है। संभवत शनिवार से यह सेंटर प्रांरभ हो जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.